सिवनी।सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह से पूजा-अर्चना करते हैं, ताकि उनको प्रसन्न कर उनकी कृपा के पात्र बन सकें. वहीं, मध्यप्रदेश के सिवनी में बाबा भोलेनाथ का एक ऐसा भक्त है, जिसने प्रसिद्ध मठ मंदिर में नारियल और जूट से महादेव की सुंदर और अनूठी लगभग 10 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है, जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस प्रतिमा को बनाने वाले शख्स ओर कोई नहीं बल्कि सिवनी में रहने वाले ऋषभ कश्यप हैं, जो हर साल सावन माह में महादेव की प्रतिमा को बनाते हैं.
नारियल और जूटसे तैयार की महादेव की प्रतिमाःकलाकार ऋषभ कश्यप ने हर साल की भांति इस वर्ष भी महादेव की एक प्रतिमा नारियल और जूट से तैयार की है. बताया जाता है कि इस प्रतिमा को बनाने के लिए कलाकारों को 35 दिन का समय लगा. कलाकार ऋषभ कश्यप हर साल सावन माह में महादेव की अलग-अलग तरह से अलग-अलग चीजों से भोलेनाथ की छवि को रूप दिया करते हैं. सिवनी मठ मंदिर में बनी महादेव की प्रतिमा को देखने के लिए सिवनी ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों से भी लोग आ रहे हैं. भोलेनाथ की प्रतिमा देखने में अद्भुत लग रही है, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.