सिवनी। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सिवनी जिले के छपारा विकासखंड के रहने वाले किसान परिवार के बेटे सौरभ साहू ने. कल घोषित हुए हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम में सौरभ ने स्टेट की मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है, उन्होंने गणित संकाय में 500 में से 483 अंक हासिल कर अपने गांव सहित जिलेभर का नाम रोशन किया है.
सिवनी: सिविल सर्विस में करियर बनाना चाहते हैं छपारा के टॉपर सौरभ - MP Higher Secondary Exam Results 2020
सिवनी जिले के छपारा विकासखंड में किसान परिवार के बेटे सौरभ साहू ने एमपी बोर्ड में गणित विषय से कक्षा 12वीं की परिक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है. सौरभ भविष्य में एक आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहते हैं.
Chhapara
किसान परिवार में पले-बड़े सौरभ साहू ने बताया कि वह छपारा में अपने चाचा-चाची के साथ रहते थे, उनके पिता गांव में किसानी का कार्य किया करते हैं, वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने चाचा-चाची और अपने शिक्षकों को देते हैं, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. सौरभ भविष्य में सिविल सर्विस में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, वे एक आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.