मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच, सचिव और उपयंत्री पर लगे निर्माण कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप

सिवनी की ग्राम पंचायत सनाई डोंगरी के सरपंच, सचिव और उपयंत्री पर पंचायत के उपसरपंच उत्तम सिंह यादव ने निर्माण कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.

सरपंच, सचिव और उपयंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

By

Published : Oct 23, 2019, 3:52 PM IST

सिवनी। लखनादौन जनपद पंचायत मुख्यालय से महज 10 कि.मी.दूर स्थित ग्राम पंचायत सनाई डोंगरी के सरपंच, सचिव और उपयंत्री पर पंचायत के उपसरपंच उत्तम सिंह यादव ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
उपसरपंच उत्तम सिंह यादव ने कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने सरपंच, सचिव और उपयंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नाली निर्माण और रोड के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है. उन्होंने बताया कि गांव के अंदर बने गड्ढों को ही कूप दर्शाकर राशि ले ली गई है.

सरपंच, सचिव और उपयंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप


उत्तम सिंह यादव ने कहा कि सरपंच द्वारा बनाये गए श्मशान घाट को खेल मैदान दर्शाकर राशि गबन कर ली गयी है. वहीं आंगनबाड़ी की बाउंड्रीवाल निर्माण के नाम पर लगभग 50 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. उपसरपंच ने बताया कि शिकायत करने पर सचिव द्वारा झूठे केस में फंसाए जाने की धमकी भी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details