मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधुनिक मशीनों से शहर में हो रहा दवा का छिड़काव - सैनिटाइज

सिवनी में जिला प्रशासन द्वारा आधुनिक मशीन की मदद से लाइजोल दवा का छिड़काव शहर के हर कोने में किया जा रहा है.

Sanitizing the city with a modern machine in seoni
आधुनिक मशीन से शहर का कोना कोना कर रहे सैनिटाइज

By

Published : Apr 2, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 4:05 PM IST

सिवनी।आधुनिक मशीन से लाइजोल दवा का शहर के कोने-कोने में छिड़काव किया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को निष्प्रभावी बनाने शहर की मुख्य सड़कों के साथ ही गली मोहल्लों और अन्य क्षेत्रों में तेजी से दवा का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं जिन सड़कों से होकर हजारों की संख्या में मजदूर नागपुर व जबलपुर से शहर होते हुए अपने गांव तक पहुंचे. इन सड़कों को सबसे पहले सैनिटाइज किया गया.

आधुनिक मशीन से शहर का कोना कोना कर रहे सैनिटाइज

जिला प्रशासन का सहयोग करने जागरूक नागरिक व समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं. फर्टिलाइजर कारोबारी आशीष अग्रवाल ने यूपीएल कंपनी की आधुनिक मशीन जिला प्रशासन को दवा छिड़काव के लिए उपलब्ध कराई हैं. नगर पालिका को स्वास्थ्य शाखा द्वारा दी गई लाइजोल दवा का पानी में घोल बनाकर छिड़काव मशीन के जरिये कराया जा रहा है.

आधुनिक यूपीएल कम्पनी की मशीन से कुछ ही देर में कई किलोमीटर की सड़क को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. पंख की तरह फैले मशीन के स्प्रे सिस्टम से कम समय में अधिक क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है. इसके अलावा ट्रैक्टर, दमकल वाहनों की मदद से जिला प्रशासन गली मोहल्लों व अन्य क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करवा रहा है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details