तेज बारिश से सागर नदी उफान पर,प्रशासन ने अलर्ट जारी किया - continuous rain
लगातार बारिश के बाद कान्हीवाड़ा की सागर नदी उफान पर है जिससे बंडोल कलार बांकी मार्ग में पुलिया के ऊपर नदी का पानी बहने से 15 गांवों से संपर्क टूट गया,और आवागमन भी बाधित हो गया. रेलवे के ब्रिज पर भी पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
तेज बारिश से सागर नदी उफान पर,प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
सिवनी। जिले में लगातार बारिश के बाद कान्हीवाड़ा की सागर नदी उफान पर है जिससे बंडोल कलार बांकी मार्ग में पुलिया के ऊपर नदी का पानी बहने से 15 गांवों से संपर्क टूट गया है.