मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में निकला रसल वाइपर सांप, वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा - सिवनी

सिवनी के छपारा में लालमाटी स्थित कॉलेज के परिसर में रसल वाइपर सांप निकलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद वन परिक्षेत्र कार्यालय की रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा दिया.

रसल वाइपर सांप

By

Published : Oct 5, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 2:44 PM IST

सिवनी। छपारा में लालमाटी स्थित कॉलेज के रसल वाइपर सांप निकलने से हड़कंप मच गया. कॉलेज प्रबंधक ने सांप की सूचना वन परिक्षेत्र कार्यालय छपारा को दी. जहां मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

कॉलेज में निकला रसल वाइपर सांप

सांप निकले से कुछ देर के लिए कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल बन गया. पिछले साल भी छपारा वन विभाग की टीम ने 200 से ज्यादा सांपों को पकड़ा था. जो घर और खेत में निकले थे. जिन्हें पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा दिया गया. वन परिक्षेत्र अधिकारी माधवराव उइके ने कहा कि यदि कहीं भी सांप दिखते हैं तो तत्काल कार्यालय में आकर सूचना दी ताकि सांपों को उनकी सही जगह पर पहुंचाया जा सके.

Last Updated : Oct 5, 2019, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details