मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से उफान पर बैनगंगा नदी, जान हथेली पर लेकर पुल पार कर रहे ग्रामीण

सिवनी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बैनगंगा नदी उफान पर है, जिससे नदी में बाढ़ का पानी पुल के उपर से बह रहा है. इसके बावजूद लोग जोखिम उठाकर पुल पार कर रहे हैं.

मूसलाधार बारिश से बैनगंगा नदी उफान पर

By

Published : Aug 21, 2019, 7:53 PM IST

सिवनी। पिछले 24 घंटों से हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जिले की मुख्य बैनगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिसके चलते बैनगंगा नदी पर बने सुनवारा और मझगंवा के पुराने पुल पर पानी चढ़ गया है, इसके बावजूद 50 से अधिक गांवों के लोग जोखिम उठाकर पुल पार कर रहे हैं. जिससे जन जीवन प्रभावित है.

मूसलाधार बारिश से बैनगंगा नदी उफान पर
जिले में बारिश का दौर जारी है और लोग जान जोखिम में डाल कर उफनती नदी पर बने पुल को पार कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा सुनवारा गांव के पुल पर देखने को मिला, जहां गांव वाले तो अपनी जान हथेली पर रखकर पुल पार कर रहे थे.हद तो तब हो गई, जब एक पुलिसकर्मी ग्रामीणों को रोकने के बजाय खुद भी पानी भरे पुल को पार करते नजर आया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह से लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी पुल पार कर रहे हैं. जब कानून के रखवाले ही अपनी जान जोखिम में डालते नजर आएंगे तो फिर आम लोगों की जान की रक्षा कौन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details