सिवनी। जिले के देवरी गांव के एक किसान के खेत में घायल अजगर झाड़ियों में देखा गया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर सूचना के बाद विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन किया. ये अजगर दो दिन से यहां मौजूद था.
घायल अजगर को किया गया रेस्क्यू, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा - forest department seoni
सिवनी के देवरी में एक खेत में दो दिन से घायल पड़े अजगर की वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जान बचाई. इलाज के बाद उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया.
सिवनी में अजगर का रेस्क्यू
इस अजगर का उपचार वैटनरी डॉक्टर एसके गौतम और उनकी टीम ने किया. सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी समीर वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले देखे गए अजगर को इलाज के बाद जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया.
Last Updated : Jan 24, 2020, 12:22 PM IST