मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी के गणेशगंज पहुंची कर्नाटक के हुडी ग्राम से अयोध्या के लिए निकली पैदल यात्रा - बेंगलोर से अयोध्या की पदयात्रा

सिवनी में एक रथ पर भगवान राम और हनुमान की मूर्ति विराजित कर कर्नाटक के हुडी ग्राम से एचएस मंजूनाथ और मंजय चावड़ी अपने साथियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक यात्रा लेकर निकले है. उनकी यह यात्रा सिवनी जिले के गणेशगंज पहुंची तो गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया.

सिर पर ईंट रख रामभक्तों ने कि बेंगलोर से अयोध्या की पदयात्रा

By

Published : Oct 3, 2019, 1:49 PM IST

सिवनी। कर्नाटक के हुडी ग्राम से राम भक्त एचएस मंजूनाथ और मंजय चावड़ी अपने साथियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक यात्रा लेकर निकले हैं. उनकी यह यात्रा सिवनी पहुंची. राम भक्तों की यह टोली सिर मंदिर निर्माण के लिए सिर पर ईंट रखकर पैदल पदयात्रा करते हुए आयोध्या पहुंचेगी.

सिर पर ईंट रख रामभक्तों ने कि बेंगलोर से अयोध्या की पदयात्रा

सिवनी के गणेशगंज ग्राम पहुंची रामभक्तों की इस टोली का ग्रामीणों ने उनका स्वागत सत्कार किया और पूर्ण सहयोग प्रदान कर आगे की ओर रवाना किया. पदयात्रा में निकले राम भक्तों ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान एचएस मंजूनाथ ने बताया कि वह बेंगलोर के हुडी गांव से 16 अगस्त को अपने साथियों के साथ सर पर ईंट रखकर अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए निकले हैं. उनकी इस यात्रा के 49 दिन पूरे हो चुके हैं. जिसमें वे अभी तक 1250 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं. जबकि अभी भी लगभग 700 किलोमीटर रह गया है जो 20 से 25 दिनों में पूरी हो जाएगी.

एचएस मंजूनाथ ने बताया कि वे अयोध्या पहुंचकर यह ईटें भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित करेंगे. जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से निवेदन करेंगे कि राम मंदिर निर्माण हेतु कोई डेट फिक्स करें. नहीं तो अयोध्या से फिर दिल्ली पार्लियामेंट तक फिर 700 किलोमीटर की पदयात्रा कर सभी से मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details