सिवनी। केंद्र सरकार द्वारा कृषि उपज मंडियों में मॉडल एक्ट लागू किए जाने के बाद मंडी व्यापारी और कर्मचारी हड़ताल पर हैं. मंडी मॉडल एक्ट से मंडी समितियों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है. मॉडल एक्ट के विरोध के चलते कृषि उपज मंडी सूनी पड़ी है, क्योंकि सभी कर्मचारी इस एक्ट के विरोध में हड़ताल पर हैं.
सिवनी: मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में हड़ताल पर कर्माचरी
प्रदेश में नए मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में प्रदेश मंडी बोर्ड कर्मचारीयों सहित किसान और संयुक्त मोर्चा आंदोलन कर रहे हैं. सिवनी में भी कृषि उपज मंडी में इन दिनों ताला लटका हुआ है. पढ़िए पूरी खबर..
मॉडल एक्ट के तहत ट्रेड यूनियन लागू कर दिया गया है, जिसके तहत बिना मंडी में लाए अनाज बाहर बेचा जा सकता है. ऐसे में मंडियों में किसान अनाज बिक्री करने नहीं ला रहे हैं, जिससे मंडियों की आय निरंतर कम हो रही है, इसी को लेकर मंडी समितियों के कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें मंडी बोर्ड में शामिल किया जाए और उन कर्मचारियों को राज्य शासन का कर्मचारी बनाए जाए.
इन प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर मंडी कर्मचारी प्रांगण में बैठे हैं, छपारा कृषि उपज मंडी में भी ताला बंद कर समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर उक्त मांग कर रहे हैं.