सिवनी।जिला जेल में 307 के मामले में आठ साल की सजा काट रहे एक कैदी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसमें कैदी ने जेल के टॉयलेट में खुद के गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसकी उम्र करीब 47 वर्ष थी. जिसके बाद जिला जेल के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
जिला जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो कर्मचारी सस्पेंड - suicide by hanging
सिवनी जिला जेल में 307 के मामले में आठ साल की सजा काट रहे एक कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से जिला जेल के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
जिला जेल में कैदी ने लगाई फांसी
बता दें कैदी घंसौर थाना क्षेत्र के उरी शिकारा गांव का निवासी था, जिसने सुबह 5 बजे के करीब जेल के टॉयलेट में गमछे से फांसी लगाकर फांसी लगा ली, जहां कैदी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जेल प्रशासन ने कैदी की मौत के बाद इसका मामला न्यायिक जांच में होने की बात कही है. परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
कैदी 27 नबम्बर 2019 से इस जेल में था, जिसकी मौत के बाद थाना प्रहरी केश लाल ककोडी और मुख्य प्रहरी धनसिंह मरावी को सस्पेंड कर दिया गया है.