सिवनी।कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन में परेशान होकर मुंबई से प्रतापगढ़ के लिए पैदल निकले श्रमिक दंपति ने कभी सोचा भी नहीं रहा होगा कि उनकी होने वाली संतान का जन्म लखन कुंवर की नगरी लखनादौन में होगा. गर्भवती श्रमिक महिलाओं के कई समाचार देश भर में सुनने को मिले हैं जहां पर उन्होंने पैदल चलने के बाद रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया है. ऐसा ही जिले के लखनादौन के अस्पताल में श्रमिक दंपति के साथ भी हुआ और गर्भवती महिला ने नवजात स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
मुंबई से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के लिए निकले थे
लॉकडाउन में फंसे मुंबई से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के लिए पैदल निकले श्रमिक दंपति को उस वक्त बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा, जब गर्भवती महिला रास्ते में ही प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. इसकी सूचना लखनादौन थाना प्रभारी महादेव नागोतिया को मिली. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर महिला को लखनादौन के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.