सिवनी। सिवनी के लखनादौन में पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर में घूम रहे दो पहिया वाहनों को जब्त किया.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई, 125 वाहन जब्त - सिवनी
सिवनी में लखनादौन पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 125 वाहनों को जब्त किया है.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई
प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह अपने घरों से न निकले. बावजूद इसके बड़ी संख्या में नागरिक वाहनों से शहर की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. थाना प्रभारी एम डी नागोतिया ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. और लगभग 125 वाहनों पर चलानी कर्रवाई की जा चुकी है. यह कार्रवाई आगामी आदेश तक प्रतिदिन लगातार जारी रहेगी.
Last Updated : May 1, 2020, 8:29 PM IST