सिवनी। जिले की छपारा पुलिस ने चार साल पुराने अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चार साल पहले हुए 11 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा किया है.
चार साल पुराने हत्याकांड का खुलासा मामला 22 जनवरी 2016 का बताया जा रहा है. छपारा थानांतर्गत घुनई गांव के खेत में एक 11 साल के लड़के की लाश मिली थी जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी थी. पुलिस ने आरोपी की जानकारी देने पर 5000 रुपय का इनाम भी घोषित किया था. थाना प्रभारी नीलेश परतेती ने बताया कि चार साल पहले घुनई गांव के खेत में एक बच्चे का शव मिला था तब से आरोपी की तलाश की जा रही थी. संदेही आरोपी को पुलिस ने नागपुर से पकड़ा और पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया. आरोपी ने बताया कि बालक ने उसे किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. आरोपी को इस बात का डर था कि ये बात लोगों को बता देगा. जिससे उसकी बदनामी होगी. इस बात के डर से आरोपी ने बच्चे को शराब लाने के बहाने बुलाकर उसे खेत में ले जाकर पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी.