सिवनी। जिले के कुरई में खवासा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के व्यवसायी के पास से जेवरात के साथ ही नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया था. अब मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही आरोपियों से 1 लाख 19 हजार के चांदी, सोने के जेवर और नकदी बरामद की गई है.
जेवर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी समेत जेवरात भी बरामद
सिवनी में पुलिस ने जेवरात और नकदी चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जेवर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
दोनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो अपने परिवार के साथ छपारा में कुछ दिनों से मकान किराए में लेकर रह रहे थे. और माला बेचने का काम किया करते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने नरसिंहपुर और चित्रकूट की चोरियां करना भी स्वीकार की है. ऐसा माना जा रहा है इनका मुख्य व्यवसाय चोरी करना ही है. क्योंकि इनके पास से ताले तोड़ने के भी औजार मिले हैं. मामले में पुलिस की सघनता से पूछताछ जारी है.