सिवनी।जिले में 22 मई को अहमदाबाद से लौटे ग्राम कलारबांकी के व्यक्ति को स्वास्थ का परीक्षण कर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखा गया था. जिसके 28 मई को कही चले जाने का मामला सामने आया है, कोरोना संदिग्ध के खिलाफ होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर केस दर्ज कर लिया गया है.
होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर कोरोना संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज, होगी गिरफ्तारी
सिवनी जिले में अहमदाबाद से लौटे एक व्यक्ति को स्वास्थ परीक्षण के बाद प्रशासन ने 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा था, इस दौरान उसके कहीं चले जाने की जानकारी मिली. कोरोना संदिग्ध के खिलाफ होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी के खिलाफ थाना बंडोल में धारा- 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा दूसरे राज्यों और अन्य जिलों से आए व्यक्तियों से अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने और अपने परिवार, साथ ही, आस पड़ोस की सुरक्षा के लिए होंम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है.
आम जनों से भी अपील की गई है कि, होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने पर तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं, जिससे व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकें. वर्तमान में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. जिसके चलते बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.