मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फरियादी ही निकला आरोपी - seoni news

सिवनी पुलिस ने 29 मार्च को हुए ट्रक चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार फरियादी ने ही ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी.

ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

By

Published : Sep 13, 2019, 12:49 PM IST

सिवनी। जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाकर गुमराह किए जाने के मामले में खुलासा किया है. बता दें कि बीते 29 मार्च को अनीश खान नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका ट्रक चोरी हो गया है. पुलिस को जांच में विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था कि आरोपी इस ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर और कलर करवाकर चला रहा है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस को जैसे ही फरियादी द्वारा गुमराह किए जाने की भनक लगी, पुलिस ने संपत्ति स्क्वॉड दल को सिवनी, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, नागपुर और अमरावती सहित कई जगहों से साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए. जांच में पता चला कि अनीश खान ने जबलपुर निवासी संदीप राजपूत से ट्रक 11 लाख में खरीदा था, जिसमें 9 लाख रुपए उसने फाइनेंस करवाकर लोन लिया था, वहीं डेढ़ लाख रुपए नकद दिए थे. कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी ने ट्रक की चोरी होने की रिपोर्ट डुंडासिवनी थाने में दर्ज कराई, ताकि लोन की रकम नहीं देनी पड़े और इंश्योरेंस की राशि मिल जाए.

ASP कमलेश खरपुसे ने बताया कि डूंडासिवनी थाने में 29 मार्च 2019 को अनीस खान गुरूनानक वार्ड निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 10 चक्कों का ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 2952 चोरी हो गया है, जिसके बाद की गई जांच में पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि फरियादी ही आरोपी है. जिसके बाद आरोपी अनीश खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details