मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिवनी: पुलिस ने सटोरिए को किया गिरफ्तार, लंबे समय से चला रहा था फरार

By

Published : Jul 24, 2020, 3:31 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 6:06 AM IST

सिवनी के लखनादौन आदेगांव थाना प्रभारी ईश्वरी पटले को मुखबिर से सट्टे की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने दबिश देकर सट्टा किंग संजय उर्फ संजू नेमा को गिरफ्तार कर लिया.

Police arrests accused of doing business in Satta Bazaar
पुलिस ने सट्टा बाजार का कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

सिवनी। जिले के लखनादौन आदेगांव थाना प्रभारी ईश्वरी पटले को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि, जगदीश उर्फ बबलू नेमा जो कि पैर से विकलांग है और अपनी किराने की दुकान में बैठकर अवैध रूप से अंकों पर दाव लगाकर सट्टा रैकेट चला रहा है. आदेगांव थाना प्रभारी सहित महिला कांस्टेबल सिराजो खान सहित पुलिस स्टाफ ने आदेगांव में जगदीश उर्फ बबलू नेमा की किराना दुकान पर दबिश दी, मौके से सट्टा पत्ती और 850 रुपए का लेखा जोखा मिला.

मामले में आदेगांव पुलिस ने जगदीश उर्फ बबलू नेमा को गिरफ्तार कर थाना में लाकर पूछताछ की, तो उसने सट्टा पट्टी लिखना स्वीकार कर लिया है. मर्ग कायम करते हुए बबलू नेमा के साथ-साथ सट्टा किंग संजय उर्फ संजू नेमा को भी नोटिस दिया गया है. बताया जा रहा है कि, काफी लंबे समय से सट्टा का कारोबार चलते आ रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details