सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के अरी बफर परिक्षेत्र में वन्य प्राणी सेही के शिकार के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पेंच पार्क के बफर जोन अरी के नहलेसर्रा वृत्त के बीट बीसापुर के क्षेत्र में आरोपी हिरेन्द्र, महेन्द्र और लोकेश ने सेही का शिकार किया था.
अधिकारियों ने बताया कि यह सभी आरोपी बीसापुर गांव के निवासी हैं. इन्होंने चार कुत्तों की सहायता से वन्य प्राणी सेही का शिकार किया था. इस अपराध में उन्होंने भाला और कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल किया था.