मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, लाखों के सामान के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार - पुलिस के हत्थे चढ़े 10 आरोपी

सिवनी जिले में कोतवाली पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 41 हजार नकदी सहित 9 मोबाइल बरामद किया है.

Police arrested gambler gang in seoni
पुलिस के हत्थे चढ़े 10 आरोपी

By

Published : Aug 11, 2020, 5:38 PM IST

सिवनी। सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने घसियारी मोहल्ला क्षेत्र में एक मकान के पीछे चल रहे जुए के फड़ पर दबिश देकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से 41 हजार रुपए नकदी, 9 मोबाइल और ताश की गड्डी बरामद किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 10 आरोपी

कोतवाली प्रभारी एमडी नागोतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर जुए के फड़ में हारजीत का दांव लगा रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जुआ फड़ से 41080 रुपए नकदी के अलावा 71 हजार कीमत के मोबाइल जब्त किए गए हैं. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों में वसीम पिता नईम खान, अजीज पिता नजीज खान, फिरदोस पिता इब्राहिम खान, सलीम पिता जब्बार खान, शाहरुख पिता हैदर हुसैन, राशिद पिता मोहम्मद शकील, शाहरुख पिता नजरुद्दीन खान, अज्जू पिता फरद अली सभी निवासी शहीद वार्ड और जाहिद पिता अदना खान, इमरान मकबूल खान गांधी वार्ड निवासी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details