सिवनी। केवलारी में कामधेनु गौशाला समिति द्वारा कचरा गाड़ियों का संचालन विगत दो सालों से बखूबी किया जा रहा था. लेकिन नायब तहसीलदार अमित रीनायत ने एक माह पहले कचरागाड़ी कर्मचारियों को नियमों का हवाला देकर निर्धारित स्थल पर कचरा फेंकने से मना कर दिया. कचरा गाड़ियां बंद होने से शहर कचराघर में तब्दील होता जा रहा है.
नायब तहसीलदार की लापरवाही से कचराघर बना केवलारी, बिजली चोरी का भी लगा आरोप - kamdhenu goushala news
सिवनी के केवलारी में नायब तहसीलदार की लापरवाहियों से रहवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. केवलारी में नायब तहसीलदार ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए निर्धारित स्थल पर कचरा फेंकने से मना कर दिया. वहीं तहसीलदार पर बिजली चोरी जैसे गंभीर मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है.
केवलारी में लगा जगह-जगह कचरे का अंबार.
नया स्थल आवंटित ना होने से कचरा गाड़ीयां बंद कर दी गई हैं. जिससे नगर में कई जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. बारिश के मौसम में स्थितियां और भी भयावह हो गई हैं. जिससे नगर वासियों में भारी आक्रोश है.
वहीं केवलारी के नायब तहसीलदार अमित रीनायत पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाया है. तहसीलदार पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों मामलों में नायब तहसीलदार ने पल्ला झाड़ते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.