मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगली हाथियों के आतंक से खौफ में ग्रामीण, वन विभाग भी खाली हाथ - कान्हीवाड़ा वनपरिक्षेत्र

सिवनी के कान्हीवाड़ा वन परिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं.

हाथियों के घुसने से गांव में दहशत का माहौल

By

Published : Nov 13, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 10:26 AM IST

सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा वन परिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथियों के घुसने से दहशत का माहौल है. जहां बारिश की मार सह चुके ग्रामीणों की फसलें अब जंगली हाथी रौंद रहे हैं, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वन विभाग को दिया है. वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर जंगली हाथियों की तलाश शुरु कर दी है. ये जंगली हाथी कान्हीवाड़ा वन परिक्षेत्र के खैरी से नरवाखेड़ा की ओर निकले हैं.

जंगली हाथियों के आतंक से खौफ में ग्रामीण

वन विभाग के अनुसार ये जंगली हाथी और भी आक्रामक हो सकते हैं, जिसके चलते सहजपुरी, जुरतरा, हिनोतिया, नरवाखेड़ा, मठियाटोला के किसानों और ग्रामीणों को सावधान किया जा चुका है. इस मामले को गंभीरता से देखते हुए वन अमले ने हाथियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन लगातार ढूंढ़ने के बाद भी अभी तक वन विभाग हाथियों को पकड़ने में नाकाम है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details