सिवनी।जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निदेर्शों का पालन किया जा रहा है .
सिवनी: 131 सेम्पलों की जांच में 1 पॉजिटिव, 102 निगेटिव, 21 की रिपोर्ट अप्राप्त एवं 7 सेम्पल रिजेक्ट - corona virus pandemic in seoni
सिवनी जिले में कोरोना वायरस के 131 सेम्पलों की जांच में 1 पॉजिटिव आया है, वहीं 102 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. 21 लोगों की रिपोर्ट आना बाकि हैं. साथ ही 7 लोगों की रिपोर्ट रिजेक्ट कर दी गई हैं. बता दें कि जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 23 हजार 470 यात्री आए हैं.
जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 23 हजार 470 यात्री आये हैं. जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है, जिनमें में से 16 हजार 789 व्यक्तियों ने होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण कर लिया है. साथ ही 6 हजार 681 वर्तमान में क्वॉरेंटाइन हैं.
जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 54 मरीज भर्ती हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभी तक विदेश से भ्रमण कर जिले में 147 यात्री आये हैं, जिनमें से 142 की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद इन यात्रियों का होम क्वॉरेंटाइन भी पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले से कुल 131 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये, जिसमें से 1 सेम्पल पॉजिटिव तथा 102 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं. साथ ही 21 की रिपोर्ट आना बाकि है एवं 7 सेम्पल रिजेक्ट किये गए हैं.