मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक जख्मी - Accident in suture

धूमा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र लखनादौन में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है.

Tragic accident on Dhuma bypass
दुर्घाटनाग्रस्त कार

By

Published : Jul 15, 2020, 12:47 PM IST

सिवनी। जिले के धूमा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र लखनादौन में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह एक कार धूमा से नागपुर कामटी जा रही थी. कार ड्राइवर शुभान खान निवासी कामटी जैसे ही धूमा बाइपास टिगड्डा पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों की कार से टक्कर हो गई. जिसमें मकरझिर निवासी पराम सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई और कमलेश रजक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार चल रहा है.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे की जानकारी वक्त पर देने के बाद भी पुलिस एक घंटे देरी से घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत करवाया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details