सिवनी। लखनादौन थाना क्षेत्र के लखनादौन से घंसौर रोड पर सिद्ध बाबा घाट के पास ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर - Civil Hospital Lakhnadoun
लखनादौन से घंसौर रोड पर सिद्ध बाबा घाट के पास ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है.
सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि बाइक सवार लखनादौन थाना आमाई बटका के निवासी हैं. जिसमें से एक सुनील नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की सिविल अस्पताल लखनादौन में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया.
मृत युवक की पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लखनादौन के पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है. जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.