सिवनी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने और महामारी के संकट की इस घड़ी में एकजुटता दिखाने लिए रविवार 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर दीए, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने का आह्वान किया था. उनके इस आह्वान का समर्थन सिवनी जिलेवासियों ने भी किया. इस दौरान लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर, पूरे जिले को रोशनी से जगमगा दिया और एकजुटता का संदेश दिया.
दीप जलाकर दिया एकजुटता का संदेश, रोशनी से जगमगाया भारत का नक्शा - भारत के नक्शे पर जलाए दिए
सिवनी में लोगों ने भारत का नक्शा बनाकर दीप प्रज्ज्वलित किया. दीपों की रोशनी से जिला जगमगा उठा.
ये भी पढ़ें-पीएम की अपील पर जगमगा उठा मध्यप्रदेश, सीएम शिवराज ने परिवार संग जलाए दीए
पीएम के आह्वान पर सिवनी में जिलेवासियों ने भी अपने घरों की लाइट बंद कर गेट के सामने दिए जलाए. वहीं घंसौर में लोगों ने भारत के नक्शे को दीपक से सजाकर उसे जगमग किया. इसके अलावा ग्रामीणों ने भी अपने घर के सामने दीया जलाकर एकजुटता का परिचय दिया. शहर में कहीं-कहीं आतिशबाजी भी की गई और गांवों में भारत मां के जयकारे भी लगाए गए. साथ ही लोगों ने कोरोना वायरस जल्दी भाग जाए इसके लिए भगवान से प्रार्थना भी की.