सिवनी।कोरोना महामारी के कहर से पूरा देश प्रभावित है, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है, सिवनी जिला अस्पताल पर एक वृद्ध महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज नहीं किया, जिसके चलते वृद्ध महिला की मौत हो गई.
इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत, जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में थी भर्तीः परिजन - corona patient died
सिवनी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई, परिजनों ने आरोप लगाया कि कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज नहीं किया, जिसके चलते वृद्ध महिला की मौत हो गई.
![इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत, जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में थी भर्तीः परिजन old-woman-died-due-to-lack-of-treatment-in-seoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7203174-1038-7203174-1589510664934.jpg)
सिवनी जिले के कुरई निवासी एक वृद्ध महिला को सर्दी, खांसी, बुखार हुआ तो संदेह के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने महिला को जिला चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया, जहां महिला की कोरोना जांच की गई, पर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्टाफ ने इलाज में लापरवाही की.
इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने महिला का इलाज नहीं किया. परिजनों ने बताया कि महिला के लंग्स में इन्फेक्शन था, जहां इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई, इस पूरे मामले में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.