सिवनी। घंसौर जनपद शिक्षा केन्द्र के सरकारी दफ्तर की सफाई के लिए बीईओ मनीष मिश्रा ने सभी कर्मचारियों की साप्ताहिक ड्यूटी लगा दी है. उनका यह फैसला सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए है. किसी कर्मचारी को ऐतराज न हो इसलिए खुद बीईओ हफ्ते की शुरुआत में कार्यालय के भृत्य के साथ मिलकर कार्यालय में बने शौंचालय की साफ-सफाई करेंगे.
सफाई के लिए साहब ने लगाया ड्यूटी चार्ट, किसी को न हो ऐतराज इसलिए खुद भी करेंगे शौचालय साफ - Message of Sanitation
सिवनी के घंसौर जनपद शिक्षा केन्द्र बीईओ मनीष मिश्रा ने सरकारी दफ्तर की सफाई के लिए स्वयं समेत सभी कर्मचारियों की साप्ताहिक ड्यूटी लगा दी है. उनका यह फैसला सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए है. इस पहल की चर्चा और तारीफ हर कोई कर रहा है.
![सफाई के लिए साहब ने लगाया ड्यूटी चार्ट, किसी को न हो ऐतराज इसलिए खुद भी करेंगे शौचालय साफ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3717772-thumbnail-3x2-img.jpg)
बीईओ मनीष मिश्रा ने कहा कि सरकारी दफ्तरों की साफ सफाई अमूमन ठीक से नहीं होती है. इसलिए सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया है. कोई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी नहीं भूले इसलिए कार्यालय में ड्यूटी चार्ट के तौर पर इस आदेश की कॉपी चस्पा किया गया है. यही नहीं यदि आदेश के बाद भी अगर कोई कर्मचारी सफाई को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतता है. तो उसपर कार्रवाई भी की जायेगी.
बीईओ ने कहा कि सरकारी दफ्तरों के अलावा इस अभियान का असर ब्लॉक के सभी स्कूलों के शिक्षकों पर भी पड़ेगा और वह भी इसी तरह अपने स्कूल परिसर की सफाई के प्रति जागरूक बनेंगे. जनपद शिक्षा केन्द्र में शुरू की गई इस पहल की चर्चा और तारीफ हर कोई कर रहा है.