सिवनी।जिले के कुरई ब्लॉक कॉलोनी, चांदनी चौक में रहने वाले बलवंत सेन का निधन हो गया. जिसके बाद यहां शव वाहन न होने के चलते हाथ ठेला के जरिए उनका शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जिसके बाद कुरई वासियों ने विकासखंड मुख्यालय के लिए एक शव वाहन की मांग की है, जिससे भविष्य में इस तरह से किसी भी शव को ठेले पर ले जाने की नौबत न आए.
- घर में अकेला रहता था मृतक
जानकारी के अनुसाए 60 साल के बलवंत सेन ने घर पर दम तोड़ा जो अकेले रहता था,बलवंत को पिछले माह कोरोना संक्रमण हुआ था. जो उपचार के बाद स्वास्थ्य हो गए थे. लेकिन मुंह में छाले होने के कारण वो खाना नहीं खा पा रहे थे.