मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में कोरोना का कहर जारी, 150 पार हुई संक्रमितों की संख्या - कोरोना अपडेट सिवनी

सिवनी जिले में रोजाना नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है. जिले में लोग कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

New corona positives found in seoni
सिवनी में कोरोना का कहर जारी

By

Published : Aug 19, 2020, 9:53 PM IST

सिवनी। सिवनी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में अब तक 152 पॉजीटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 79 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिला अस्पताल के कोरोना केयर सेंटर में 62 मरीज, नागपुर मेडिकल में 3 और छिंदवाड़ा मेडिकल में चार मरीजों का इलाज चल रहा है. अभी तक जिले में चार मरीजों की मौत हो चुकी है.

शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन, दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन अब अति आवश्यक हो गया है, लेकिन जिले में सोशल डिस्टेंसिंग, फेसमास्क जैसी प्राथमिक सावधानियां भी नहीं बरती जा रही है, जिसके चलते पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ते जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details