सिवनी ।प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन सिवनी के केवलारी में बैनगंगा नदी पर बनने वाला पुल अभी भी अधूरा पड़ा है. लोग अभी दूसरे रास्ते का प्रयोग करते हैं, जो कि बदहाल नजर आ रहा है. बारिश के टाइम रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आने लगती हैं. गाड़ियों की भीड़ लगने की वजह से आवाजाही प्रभावित होती है. ठेकेदार नए पुल के निर्माण कार्य को कछुआ चाल की गति से कर रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इन्हें मिला ठेका
बता दें कि सिवनी से मंडला जिले को जोड़ने के लिए बेनगंगा नदी पर पुल बनाने का ठेका गुना की राजश्री कंस्ट्रक्शन को मिला था, लेकिन कांट्रेक्ट के तौर पर सिवनी की कंट्रक्शन कम्पनी राधिका कार्य कर रही है. निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. पुराने पुल से रोजाना डंपर और भारी मशीनें गुजरने से पुराना पुल टूट गया है. स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए एक कच्चा रास्ता बचा है, लेकिन बारीश के दिनों में वह भी बंद हो जाता है. रास्ता नहीं होने की वजह से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.