सिवनी,(भाषा पीटीआई)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में मां से बिछड़े चार महीने के बाघ शावक को बुधवार को बचाया गया. एक अधिकार ने बताया कि बाघिन से बिछड़ा शावक पीटीआर में रुखड़ बफर जोन के अंतर्गत सखादेही गांव के पास झाडिय़ों में मिला है और जल्द ही उसे मां से मिला दिया जाएगा. पीटीआर के क्षेत्र निदेशक देवाजे प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों ने 11 अप्रैल को गांव के एक तालाब के पास शावक को देखा और अधिकारियों को सूचित किया था.
नहीं मिले बाघिन के निशान: वन अधिकारियों ने बताया कि शावक का रेस्क्यू किया गया है. क्षेत्र की निगरानी की और शावक की मां की तलाश की. हालांकि, वे उसे खोजने में विफल रहे. अधिकारी ने कहा कि उम्मीद की जा रही थी कि बाघिन रात में शावक को लेने आएगी, लेकिन वह नहीं आई. शावक को बाघिन से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है. वन कर्मियों को छानबीन के दौरान तालाब के पास बाघिन के पगमार्क या अन्य कोई निशान नहीं मिले हैं.