सिवनी।सिवनी में एक विलुप्त प्रजाति का सफेद उल्लू चाइनीज डोर में फंस गया, जिसके कारण वह जज कॉलोनी स्थित पीपल के पेड़ पर आकर बैठ गया. सफेद उल्लू कई घंटों तक तड़पता रहा. बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई. मध्यप्रदेश में चाइना डोर की बिक्री पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी लोग चाइनीज मांझे के खरीद- बिक्री से बाज नहीं आ रहे हैं.
मकर संक्रांति पर हो चुके हैं हादसे :जिला प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने में नाकाम साबित हुआ है. यही कारण है कि मकर संक्रांति के दिन और इससे पहले भी कई हादसे चाइना डोर के कारण हो रहे हैं. कई पक्षी अपनी जान गंवा रहे हैं. कई लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं. इन दिनों शहर में चाइना डोर से घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. घटना पर लगाम लगाने के लिए मेड इन चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है, जिसके कारण आमजन चाइना डोर से पतंग उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं.