सिवनी।बीते दिनों गोवंश की तस्करी में भीड़ ने 2 आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मृतकों के परिजनों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिमरिया और सागर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने CBI जांच की मांग करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी 'भाजपा भगाओ आदिवासी बचाओ' अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की हत्या की घटना के एक नहीं कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. पूरे गांव ने इस घटना को होते हुए देखा है, फिर भी सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई जा रही है. (Mob Lynching Seoni)
आदिवासियों की विरोधी है भाजपा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शिवराज सरकार को आदिवासियों का विरोधी बताया. कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश का संविधान सबको समान अधिकार देता है. लेकिन देश का संविधान इस समय गलत हाथों में चला गया है, हमें उसे वापस लाना होगा. उन्होंने कहा भाजपा के राज में आज देश की संस्कृति खतरे में हैं, देश की विरासत पर आक्रमण हो रहा है. इस मौके पर कमलनाथ के साथ MP यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, तरुण भनोट, विधायक ओमकार मरकाम, समेत सिवनी जिले के तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.