सिवनी।नगर परिषद लखनादौन में नगर सरकार चुनने में सभी निर्दलीय एकजुट दिखे. जिसका उन्हें फायदा मिला. नगर परिषद लखनादौन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष वार्ड क्र. 05 से चुनाव जीतीं मंजू किशन साहू प्रत्याशी थीं. जबकि वार्ड क्र. 12 से निर्दलीय चुनाव जीतीं मीना गोल्हानी मैदान में थीं. जहां निर्दलीय मीना गोल्हानी को जीत मिली.
लॉटरी से हुआ उपाध्यक्ष का फैसला :नगर परिषद लखनादौन में उपाध्यक्ष के पद पर भी महिला पार्षद काबिज हुई. नगर परिषद उपाध्यक्ष के लिए वार्ड क्र. 2 के पार्षद सीताराम चौकसे और वार्ड क्रं. 04 की पार्षद विजुषा प्रदीप राजपूत मैदान में थे. दोनों ही प्रत्याशियों को 07-07 वोट मिले थे. जबकि एक वोट निरस्त हो गया था. बाद में विजुषा प्रदीप राजपूत को लॉटरी से विजयी घोषित किया गया. बता दें कि लखनादौन नगर परिषद में विजुसा राजपूत, अनीता संदीप जैन, वर्षा विनोद जैन, मीना गोल्हानी के अलावा सीताराम, संजय शुक्ला, जिनेश बकोड़े ने निर्दलीय चुनाव जीता था.