मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Elephant killed Mahout केले न खिलाने से भड़की हथिनी, महावत को सड़क पर पटका, कुचलकर मार डाला

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक हथिनी ने अपने महावत को सूंड से उठाकर सड़क पर पटक दिया. इसके बाद महावत को कुचल डाला. महावत की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, केले नहीं खिलाए जाने से हथिनी नाराज हो गई. इस घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. Elephant furious, Not feeding bananas, Thrashed mahout, killed Mahout

Elephant killed Mahout
केले न खिलाने से भड़की हथिनी महावत को मार डाला

By

Published : Sep 21, 2022, 8:22 PM IST

सिवनी। एक मादा हाथी ने महावत को केले नहीं खिलाए जाने पर उसे पटक दिया और फिर रौंद दिया. पुलिस के अनुसार सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बंदोल थाना क्षेत्र के राहीवाड़ा गांव में ये हादसा हुआ. एक ट्रक ड्राइवर द्वारा केले का गुच्छा हथिनी को खिलाने की पेशकश की गई. लेकिन महावत ने ऐसा करने से रोक दिया. इससे हथिनी भड़क गई.

ट्रक चालक ने केले खिलाने के लिए रोका :बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने कहा कि महावत भरत वासुदेव (55) बीस साल से इसी हथिनी के साथ गांव-गांव जाकर लोगों से भीख मांगते थे. हथिनी का नाम "हीरा" है. घटना के अनुसार फल ले जा रहे एक ट्रक चालक ने हाथी को महावत के साथ सड़क पर चलते हुए देखा. ट्रक चालक ने महावत को रुकने का इशारा किया. ड्राइवर हाथी को केला खिलाना चाहता था. लेकिन महावत ने ऐसा करने से मना किया.

Anuppur MP : शराबी ने मारा पत्थर तो हाथी ने उठाकर पटका, गंभीर हालत में शहडोल रेफर

महावत के इनकार करते ही भड़की हथिनी : ड्राइवर ने जैसे ही केले का एक गुच्छा हाथी को पेश किया तो महावत ने उसे रोका. महावत ने कहा कि हाथी को केले मत खिलाओ. इसके बाद केले का गुच्छा देखकर हथिनी क्रोधित हो गई. हथिनी ने अपनी सूंड से महावत को उठाया, उसे सड़क पर पटक दिया. इसके बाद उसे कुचल कर मार डाला. महावत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद पंचेश्वर ने बताया कि महावत के सहयोगियों ने कहा था कि हथिनी का यह बहुत ही असामान्य व्यवहार था.Elephant furious, Not feeding bananas, Thrashed mahout, killed Mahout

ABOUT THE AUTHOR

...view details