मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Seoni News: नेताजी का अनोखा अंदाज, पैदल पहुंचकर भरा नामांकन पत्र, रास्ते में कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से बरसाए फूल - कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से बरसाए फूल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान कई नजारे देखने को मिल रहे हैं. नेता अलग-अलग तरीके से नामांकन दाखिल कर हाईलाइट्स होने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा सिवनी में देखने को मिला. बीजेपी प्रत्याशी ने पैदल चलकर नामांकन भरा. इस दौरान रास्ते में उनके समर्थकों ने बुलडोजर की लाइन लगाकर फूलों की बारिश की.

BJP candidate Dinesh Rai Munmun
पैदल पहुंचकर भरा नामांकन, बुलडोजर से बरसाए फूल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 9:30 AM IST

पैदल पहुंचकर भरा नामांकन, बुलडोजर से बरसाए फूल

सिवनी।भाजपा उम्मीदवार दिनेश राय मुनमुन ने पैदल चलकर कलेक्टर कार्यालय में पर्चा भरा. दो बार के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने पहली बार निर्दलीय जीता था. सिवनी से दो बार के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने शुक्रवार को अपना शक्ति प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में लोगों के साथ शहर में पैदल जुलूस निकाला. शहर भ्रमण करने के बाद अपना नामांकन पत्र भरा. उनका दावा है कि 50 हजार से ज्यादा वोटो से चुनाव जीतेंगे.

काम के दम पर जीतने का दावा :दिनेश राय का कहना है कि अगर मैंने कोई काम नहीं किया है तो लोग वोट नहीं देंगे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी के लिए कहा कि वह 50% ब्याज पर धंधा करते हैं. पंजवानी सिवनी को कमलनाथ की गोद में दे देंगे. जब उनसे पूछा गया कि मुकाबला आमने-सामने का है या फिर त्रिकोणी. इस पर उनका कहना है कि मुकाबला गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार रंजीत वासनिक से है ना कि कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद पंजवानी से.

ये खबरें भी पढ़ें...

त्रिकोणीय मुकाबला :दिनेश राय ने आरोप लगाया कि नगर पालिका को बाप-बेटे और चाचा मिलकर चला रहे हैं और कोई भी फाइल इनके द्वारा आगे बढ़ाने पर ही उसे पर कार्रवाई की जाती है. दिनेश राय मुनमुन के नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बुलडोजर पर खड़े होकर फूलों की बारिश कर स्वागत किया. इस दौरान ये नजारा देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ लगी रही. बता दें कि सिवनी में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले से चुनाव रोचक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details