सिवनी। आठ माह के लंबे इंतजार के बाद रविवार से नागपुर मार्ग गुलजार होने जा रहा है. मोहगांव-खवासा के बीच कुरई घाटी पर निर्माण के चलते मई 2020 से बंद सिवनी-नागपुर नेशनल हाईवे पर बस-ट्रकों की आवाजाही शुरू की जा रही है. फोरलेन हाईवे की टू-लेन को यातायात के लिए खोला जा रहा है, जिसके चलते वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतते हुए रफ्तार पर नियंत्रण बनाकर चलने की सलाह दी गई है.
निर्माणाधीन नेशनल हाइवे के टू-लेन से शुरू होगा आवागमन चार जगहों पर लेफ्ट टू राइट
मोहगांव से कुरई घाट सेक्शन तक शुरू हो रही टू-लेन सड़क पर आवाजाही के दौरान 4 स्थानों पर लेफ्ट टू राइट टर्न वाहन चालकों को लेना होगा. इसके लिए उन्हें संभलकर वाहन चलाना होगा, वरना हादसे की आशंका बढ़ जाएगी. अधिकतम गति 40 किमी प्रतिघंटा तय की गई है, लेकिन चार पाहिया चालक 80-100 की रफ्तार पर वाहन चला रहे हैं. एनएचएआई के अधिकारियों ने वाहन नियंत्रित गति से चलाने का आग्रह लोगों से किया है. बताया गया कि इस फोरलेन हाईवे सड़क का 95 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है. कुरई घाट सेक्शन में शेष रह गए कार्य को मार्च माह के अंत तक पूर्ण कराने का टारगेट एनएचएआई द्वारा निर्माण कंपनी को दिया गया है.
वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर सवाल
पेंच-कान्हा कॉरीडोर के बीच से होकर गुजरी इस सड़क पर 14 एनिमल अण्डरपास बनवाए गए हैं.वहीं वन्य प्राणियों की सुरक्षा व उन्हें किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए सड़क के दोनों ओर 21 किमी में नॉइस बैरियर लगवाए गए हैं. इसके बावजूद कुछ स्थान ऐसे ओपन रह गए हैं, जहां जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा यदि फेंसिंग नहीं कराई गई तो वन्य प्राणी हाईवे तक आ जाएंगे. एक दिन पहले ही पचधार के पास एक बायसन हाईवे पर आ गया था. इससे पहले टाइगर व तेंदुआ भी दस्तक दे चुके हैं. वन्य प्राणी हाईवे पर न आएं इसके लिए मेटेवानी चेकपोस्ट के पास ओपन एरिया, पाल ढाबा के पास, कुरई घाट सेक्शन के कुछ हिस्से में फेंसिंग जरूरी बताई जा रही है.