सिवनी। केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सरपंच और सचिवों को लेकर विवादित बयान दिया है. मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सरपंच, सचिव की शिकायतें आई तो कौए की तरह टांग देंगे, मेरे पास शिकायत आई, तो बदमाशी अब नहीं चलेगी.
मोदी के मंत्री का विवादित बयान शिकायत आई तो कौए की तरह टांगना पड़ेगा
फग्गन सिंह कुलस्ते आदिवासी अंचल के घंसौर पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं से संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कई लोग शिकायत करते हैं, कई बार मेरे मामले यहां के सामने आए हैं, ऐसा कुछ मेरे पास आया तो बदमाशी अब नहीं चलेगी. इसके लिए एक-दो को कौए जैसा टांगना पड़ेगा, चाहे सरपंच हो या सचिव, हम चिंता नहीं करेंगे.
शिवराज के मंत्री बोले, देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, 1947 में दिए गए उनके भाषण से गिरी अर्थव्यवस्था
गलती का हुआ अहसास, तो संभाली बात
हालांकि मीडिया का कैमरा देखकर मंत्रीजी को अपनी गलती का अहसास हुआ. बात को संभालते हुए फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मैं धमका नहीं रहा हूं, गांव के लोग इतनी शिकायत करते हैं, तो शिकायत का समाधान क्या है.
पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं कुलस्ते
इससे पहले केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक और विवादित बयान सामने आया था. कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब दुकान को खोलने का समय बढ़ाने की पैरवी करते हुए कुलस्ते ने कहा था कि शराब लोगों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है.