मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी : खरीदी केंद्र में किसानों से खुली लूट पर नाराज हुए विधायक, कलेक्टर से की शिकायत - seoni mla

भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने गेहूं खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण. किसानों को 140 ग्राम बोरी के वजन के बदले में 750 से 840 ग्राम तक गेहूं देना पड़ रहा है.

MLAs angry over open loot from farmers in procurement center
खरीदी केंद्र में किसानों से खुली लूट पर नाराज हुए विधायक

By

Published : Apr 18, 2020, 5:35 PM IST

सिवनी: भाजपा के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने औचक निरीक्षण करते हुए बण्डोल सोसायटी खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. विधायक ने किसानों का खुलेआम शोषण करने का आरोप लगाया. वहीं विधायक ने किसानों के साथ हो रही लूट और भ्रष्टाचार से कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को भी अवगत कराया.

बण्डोल सोसायटी खरीदी केंद्र में किसानों से लगभग आधा किलोग्राम गेहूं अधिक लिया जा रहा था. जिस पर विधायक दिनेश राय ने सोसायटी के इंचार्ज से कहा कि आपके प्रभारी अधिकारी से बात कराइए तब इंचार्ज द्वारा अपने अधिकारियों से बात कराने में आनाकानी की गयी. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि सोसायटी इंचार्ज से लेकर इनके वरिष्ठ अधिकारी तक इस काम मे लिप्त हैं. किसानों के साथ हो रही खुली लूट पर संज्ञान लेते हुये विधायक दिनेश राय ने तत्काल ही कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे को इस संबंध में अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details