मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी के छपारा सीताफल मंडी पहुंचे विधायक दिनेश राय, किसानों से की मुलाकात - सिवनी में किसानों से मिले विधायक

सिवनी जिले में स्थित छपारा सीताफल मंडी में किसानों से जबरन टैक्स वसूली की जा रही है, जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक दिनेश राय किसानों से मुलाकात करने पहुंचे.

MLA Dinesh Rai met farmers
किसानों से मिले विधायक दिनेश राय

By

Published : Oct 12, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 9:32 PM IST

सिवनी। खेतों की मेड़ों पर प्राकृतिक रुप से तैयार होने वाला सीताफल देश के कई राज्यों में अपनी पहचान बना चुका हैं, जहां जिले की सबसे बड़ी मंडी छपारा में सीताफल का व्यापार होता है, लेकिन यहां पर ग्रामीणों से टैक्स के नाम पर वसूल की जा रही है, जिसकी शिकायत पर विधायक दिनेश राय मुनमुन छपारा सीताफल मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर समस्या सुनी. विधायक दिनेश राय ने कहा कि, किसानों से टैक्स के रूप में 5 और 10 रुपए लिए जा रहे हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है. जिसपर ग्राम पंचायत सचिव, जनपद सीईओ और तहसीलदार को मौके पर ही तलब किया गया. उन्होंने कहा कि, ग्रामीणों के साथ ये शोषण नहीं सहा जाएगा, जिसको लेकर कलेक्टर से भी चर्चा की गई.

किसानों से मिले विधायक दिनेश राय

पढ़े:सिवनीः मंडी में स्थानीय व्यापारियों ने सीताफल की खरीदी से किया इंकार

विधायक का कहना है कि, 'ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा कि, क्षेत्र के किसानों से इस तरह से टैक्स वसूला जाए', साथ ही उन्होंने पंचायत सचिव को स्पष्ट तौर पर कहा कि, अगर इस तरह की टैक्स वसूली किसानों से आगे भी की जाती है, तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े:किसानों ने मंडी प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, वसूली जा रही हम्माली की राशि

इस पूरे मामले में बाजार ठेकेदार सौरभ सिंह ने कहा कि, 'विगत कई वर्षों से बुधवार और सोमवार को पंचायत द्वारा बाजार वसूली का ठेका दिया जा रहा है. ठेके के नियमों के अनुसार ही बाजार वसूली की जा रही है. कोई अवैध वसूली नहीं हो रही है. पंचायत द्वारा दिए गए ठेके के तहत ही टैक्स वसूली की जा रही है. अगर पंचायत ठेका नहीं देती, तो वसूली नहीं की जाती.'

Last Updated : Oct 12, 2020, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details