सिवनी। खेतों की मेड़ों पर प्राकृतिक रुप से तैयार होने वाला सीताफल देश के कई राज्यों में अपनी पहचान बना चुका हैं, जहां जिले की सबसे बड़ी मंडी छपारा में सीताफल का व्यापार होता है, लेकिन यहां पर ग्रामीणों से टैक्स के नाम पर वसूल की जा रही है, जिसकी शिकायत पर विधायक दिनेश राय मुनमुन छपारा सीताफल मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर समस्या सुनी. विधायक दिनेश राय ने कहा कि, किसानों से टैक्स के रूप में 5 और 10 रुपए लिए जा रहे हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है. जिसपर ग्राम पंचायत सचिव, जनपद सीईओ और तहसीलदार को मौके पर ही तलब किया गया. उन्होंने कहा कि, ग्रामीणों के साथ ये शोषण नहीं सहा जाएगा, जिसको लेकर कलेक्टर से भी चर्चा की गई.
पढ़े:सिवनीः मंडी में स्थानीय व्यापारियों ने सीताफल की खरीदी से किया इंकार