सिवनी। विधायक दिनेश राय मुनमुन औचक निरीक्षण करने ग्राम बंडोल स्थित वॉटर फिल्टर प्लांट श्रीवनी पहुंचे. जहां पर भारी मात्रा में अनियमितता पाई गई. जिस पर विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी अनियमितताओं में सुधार करने के लिए कहा. दरअसल सिवनी में पिछले कई दिनों से नगरवासी गंदा पानी और कचरा हटाने की मांग आने की वार्ड पार्षद से कर रहे थे और वार्ड पार्षद नगरपालिका पर विराजमान जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी से कर रहे थे. लेकिन नगर पालिका में बैठा सुस्त प्रशासन लगातार पाइप फटने जैसी बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे थे.
विधायक ने किया वॉटर प्लांट का औचक निरीक्षण, गंदा पानी सप्लाई होने की मिल रही थी शिकायत - विधायक दिनेश राय मुनमुन
सिवनी में कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई होने की शिकायत मिल रही थी लेकिन नगर पालिका के अधिकारी इस ओर कई ध्यान नहीं दे रहे थे. जिस पर विधायक दिनेश राय मुनमुन ने वॉटर फिल्टर प्लांट श्रीवनी का औचक निरीक्षण किया.
वहीं विधायक दिनेश राय मुनमुन के औचक निरीक्षण से यह तो सिद्ध हो गया कि नगर पालिका प्रशासन और पीएचई विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते शहर में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी और नगरवासी गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे थे. इतना ही नहीं वाटर फिल्टर प्लांट में एलम, ब्लीचिंग और लाइम की डोजिंग की कमियां भी पाई गईं. पानी शुद्धिकरण के लिए टैंक और अन्य उपकरण लगे हुए हैं, उन पर भी बरसों से सफाई नहीं की गई थी. जिस पर विधायक ने नाराजगी दिखाते हुए नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारी और प्लांट प्रबंधकों को जमकर फटकार लगाई. इस पूरे मामले में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो उन्होंने जल्द से जल्द इस पूरे मामले पर जांच कर शहर में शुद्ध पेयजल प्रदान करने की बात कही है.