सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों का विसर्जन कर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से कामना की है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों का विसर्जन करने से मृत व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.और उनकी आत्मा को शांति मिलती है.
MLA ने पेश की मिशाल
दरअसल कोरोना काल के दौरान दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने मिशाल पेश करते हुए नगर के मोक्षधामों के साथ ही तमाम अस्थाई शवदाह स्थलों में जहां दिवंगतों का दाह संस्कार किया गया था और जिसके बाद यहां उनकी अस्थियां बिखरी हुईं थीं और जिन दिवंगतों की अस्थियां उनके परिजन विसर्जित नहीं कर पाये थे. विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्मशान घाट पहुंचे, अस्थियों को एकत्रित कर मां वैनगंगा लखनवाड़ा घाट पर ले गए और विसर्जित किया. साथ ही विधायक ने दिवंगत आत्माओं के मोक्ष के लिए पिण्डदान किया. इतना ही नहीं उन्होने गीता पाठ करवाकर 11 कन्याओं और 13 ब्राह्मणों को भोज कराया. इसके साथ ही दान दक्षिणा देकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.