सिवनी।जिले के बरघाट में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमाओं के क्षतिग्रस्त और पूर्व विधायक की मौत पर आदिवासी विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने नाराजगी व्यक्त की है. वहीं अमरवाड़ा के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीबीआई जांच की मांग की है.
प्रतिमा में तोड़फोड़ और पूर्व विधायक की मौत पर भड़के विधायक अर्जुन सिंह, CBI जांच की उठाई मांग - सिवनी न्यूज
बरघाट में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमाओं के क्षतिग्रस्त और पूर्व विधायक की मौत पर आदिवासी विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने नाराजगी व्यक्त की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह आजादी के वीर सपूत रहे हैं. उनकी प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़ से आदिवासी समाज आहत है. जिला प्रशासन गंभीरता नहीं ले रहा है. आरोपियों को नहीं पकड़ा जा रहा है.
वहीं अमरवाड़ा के पूर्व विधायक और गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी की भोपाल के अस्पताल में हुई मौत को लेकर सवाल उठाए हैं. विधायक अर्जुन सिंह का कहना है कि उनकी मौत का कारण पहले हार्ट अटैक बताया गया, फिर बाद में कोरोना पॉजिटिव बताकर अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन द्वारा गुमराह किया गया है. अर्जुन सिंह का कहना है कि उन्हें क्या बीमारी थी और किसका इलाज किया जा रहा था इसकी जानकारी परिजनों को दी जानी चाहिए थी. आदिवासी विधायक का साफ कहना है कि मनमोहन शाह बट्टी की मौत को लेकर कुछ न कुछ छुपाया जा रहा है, उन्होंने सीबीआई और न्यायिक जांच की मांग की है.