सिवनी। गरीबी एक अभिशाप है. सिवनी के बीजादेवरी की घटना देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक 12 साल के नाबालिग ने गरीबी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया. जी हां उसकी उम्र महज 12 साल थी. खाने को निवाला नहीं था तो उसने मौत को गले लगा लिया.
आर्थिक तंगी से परेशान नाबालिग ने की खुदकुशी ! - छपारा थाना
सिवनी में एक 12 वर्षीय नाबालिग की आत्महत्या का मामला सामने आया है. ग्रामीणों के मुताबिक उसका परिवार बेहद गरीबी से जूझ रहा था.
लोगों का कहना है कि उसने ये कदम आर्थिक तंगी से परेशान होकर उठाया है. ग्रामीणों ने बताया कि उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, बच्चे ही मजदूरी करके घर चलाते थे. आर्थिक तंगी के चलते नाबालिग ने पढ़ाई भी छोड़ दी थी और परेशान रहा करता था. जब उसे कुछ नहीं सूझा तो उसने गरीबी के फंदे से मौत को गले लगा लिया. लेकिन यहां एक सवाल जरूर उठता है कि सरकार और प्रशासन की तमाम योजनाएं चल रही हैं लेकिन क्यों इन जैसे परिवारों तक नहीं पहुंच पाती. क्या गरीब यूं ही मौत को गले लगाते रहेंगे.