सिवनी। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे एक दिवसीय दौरे पर सिवनी पहुंचे. जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचकर उसका निरीक्षण किया. मंत्री जी ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की उच्च तकनीक के हो रहे काम का अवलोकन किया. प्रभारी मंत्री ने 'मैं हूं अस्पताल मित्र योजना' का सदस्य बनते हुए अपनी पूरी राशि कलेक्टर प्रवीण सिंह को दी.
प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल
सिवनी में प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, साथ ही अस्पताल के रेनोवेशन का लोकार्पण भी किया.
प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल का दौरा
प्रभारी मंत्री ने जाना मरीजों का हाल
दरअसल जिला चिकित्सालय में वार्ड और गलियारों में इनोवेशन और सुंदरीकरण किया गया है. जिसका कैबिनेट मंत्री ने उपरोक्त सारे कार्यों का अवलोकन किया. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पार्क में वृक्षारोपण किया. जिसके बाद अस्पताल के रेनोवेशन का लोकार्पण भी किया. अस्पताल में भ्रमण के दौरान उन्होंने मरीजों से चर्चा कर सुविधाओं और इलाज के बारे में भी चर्चा की.