सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - etv bharat
सिवनी में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं थीं इसी के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने की आत्महत्या
मृतिका के परिजनों का कहना है कि मृतिका सुकरती की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण मृतिका ने कदम उठाया होगा. घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.