सिवनी।कोविड-19 महामारी को लेकर प्रशासन के निर्देशन में 'रोको-टोको' अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रशासन के साथ-साथ संगठन का भी अहम योगदान रहा है. मातृशक्ति संगठन ने अभियान के तहत अब तक 2100 से अधिक मास्क का विक्रय किया है, इसी तारतम्य में संगठन की महिलाओं ने मास्क पहनकर निकले आम लोग और पुलिसकर्मियों को रक्षाबंधन के पर्व के चलते राखी बांधी है.
मातृशक्ति संगठन ने बांधी कोरोना वॉरियर्स को राखी, भावुक हुए लोग - रोको-टोको अभियान
सिवनी जिले में संगठन द्वारा अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया, जिसमें मास्क पहनकर निकले पुलिसकर्मियों और राहगीरों को रक्षा सूत्र बांधा गया.
![मातृशक्ति संगठन ने बांधी कोरोना वॉरियर्स को राखी, भावुक हुए लोग Matrashakti organization tied up rakhi to police and people wearing masks](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8356838-875-8356838-1596983942335.jpg)
लोगों को कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए मातृशक्ति संगठन द्वारा अभियान के तहत हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी अभियान के 15वें दिन मास्क पहनकर निकले पुलिसकर्मियों सहित लोगों को संगठन द्वारा रोका गया. उन्हें सैनिटाइज किया गया और कुछ देर बाद रक्षा सूत्र बांधा गया. उन पर फूल बरसाए गए, जिसे देखकर सभी भावुक हो गए. इसके बाद संगठन ने अपने परिवार और आसपास के लोगों को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी देते हुए शुभकामनाएं दी, जिसे खुशी से स्वीकारा गया.
इस अभियान में संगठन को पुलिस बल का भरपूर सहयोग मिला है. कोतवाली थाना परिसर में समस्त पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर डायरी और पेन के साथ सैनिटाइजर उपहार के रूप में भेंट किया गया. वहीं महिला पुलिस बल के द्वारा यूथ विंग को रक्षा सूत्र बांधे गए.