मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: तेंदूपत्ता संग्रहण में वन विभाग की भारी लापरवाही, बिना सुरक्षा के काम कर रहे कर्मचारी - No way to protect against corona virus

सिवनी जिले में कोरोना के कहर के बीच राज्य सरकार के निर्देश पर तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य चल रहा है. लेकिन इस दौरान वन विभाग द्वरा भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिसमें कर्मचारियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए न तो मास्क दिया गया और न ही सैनिटाइजर. ऐसे में कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.

massive-negligence-of-forest-department-in-tendupatta-collection-in-seoni
तेंदूपत्ता संग्रहण में वन विभाग की भारी लापरवाही

By

Published : May 22, 2020, 9:46 AM IST

Updated : May 22, 2020, 4:51 PM IST

सिवनी।पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. इस बीच मजदूरों की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन वन विभाग विभाग द्वरा भारी लापरवाही बरती जा रही है. तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे कर्मचारियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए कोई उपाय नहीं अपनाए जा रहे हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि, न तो उन्हें मास्क दिया गया और न ही सैनिटाइजर. तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे तमाम कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.

बिना सुरक्षा के काम कर रहे कर्मचारी

दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बड़े अधिकारी फील्ड में नहीं आ रहे हैं. इस दौरान फोन से ही छोटे अधिकारी और कर्मचारियों को निर्दश दिए जा रहे हैं. जिसके तहत छोटे कर्मचारियों को फील्ड में उतारा गया है. लेकिन उनके सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं विभाग पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

वन विभाग एक ऐसा विभाग है, जहां बिना लागत के करोड़ों रुपये कमाए जाते हैं. इसके बाद भी अधिकारियों को तेंदूपत्ता के संग्रहण में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था करने में लापरवाह नजर आ रहे हैं. जिससे न केवल कर्मचारियों की जान खतरे में है, बल्कि संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है. जिससे प्रशासन के सामने कई समस्याएं खड़ी हो सकती हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details