मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकटः लॉकडाउन के कारण शादियों पर रोक, सूनी पड़ी शहनाइयां - लॉकडाउन के कारण शादियों में लगी रोक

देशव्यापी लॉकडाउन ने शहनाई पर भी ग्रहण लगा दिया है. विवाह भवन, होटल, हलवाई, सजावट, वाहन, ब्यूटीशियन आदि के आर्डर कैंसिल हो गए. कुछ लोगों ने अपना एडवांस तक वापस ले लिया है.

Marriages will not happen due to Corona
सुनी पड़ी शहनाइयां

By

Published : Apr 29, 2020, 5:32 PM IST

सिवनी। कोविड-19 को लेकर हुए देशव्यापी लॉकडाउन ने शहनाई पर भी ग्रहण लगा दिया है. विवाह भवन, होटल, हलवाई, सजावट, वाहन, ब्यूटीशियन आदि के आर्डर कैंसिल हो गए. सिवनी में तो कुछ लोगों ने अपना एडवांस तक वापस ले लिया है. अप्रैल-मई में महीने देश के साथ ही सिवनी जिला भी शादियों क लाइटों से रोशन हुआ करता था. आतिशबाजी के साथ बैंड बाजे का शोर हुआ करता था, लेकिन इस बार सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में बैंड बाजा खामोश है तो शहनाई सूनी पड़ी हुई है.

लॉकडाउन के कारण सूनी पड़ी शहनाइयां

बैंड संचालक करतार सिंह वंशकार कहते हैं कि भले इन दिनों इन घरों में चूल्हा जलाना भी मुश्किल हो रहा है, लेकिन जब देश पर आपदा आई हैं तो हम सब मिलकर उसका मुकाबला कर रहे हैं और कोरोना को हराने तक शहनाइयां शांत ही रहेंगी. इस सीजन में न सही अगले सीजन में फिर शहनाई बजेगी.

लॉकडाउन के चलते देश भर में शादी विवाह के तय कार्यक्रम अनिश्चित समय के बढ़ा दिए गए हैं और जो कि ज्योतिष गणना के आधार पर शुभ मुहूर्त पर ही आयोजित होते हैं. ऐसी स्थिति शादी विवाह में चमकने वाले कारोबार भी ठप हो गए हैं. इससे जुड़े लोगों को साल भर के लिए यही दो महीने कामाई के होते हैं, जिसकी आशा अब लगभग खत्म ही नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details